इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के हाल ही में संपन्न 13वें सत्र की दर्शक संख्या में पिछले सत्र की तुलना में रिकार्डतोड़ 28 प्रतिशत की बढोतरी हुई। कोरोना वायरस महामारी के कारण टूर्नामेंट यूएई में खेला गया था। आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने कहा,‘आईपीएल हमेशा से विश्व स्तरीय खेल आयोजन रहा है।’ आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने टाइटल प्रायोजक ड्रीम इलेवन को धन्यवाद देते हुए कहा,‘ड्रीम 11 के टाइटल प्रायोजक के रूप में आने से फैंटेसी खेल के जरिए दर्शक बड़ी संख्या में इससे जुड़ गए।
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और उनकी मंगेतर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और इस जोड़ी को फैंस खूब पसंद भी करते हैं। आईपीएल 2020 के दौरान धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) यूएई में चहल (Yuzvendra Chahal) और आरसीबी को चीयर करती हुई दिखाई थी। क्रिकेट फैंस उनकी हर अदा पर जान लुटाते हैं।
अप्पासाहेब गायकवाड़ ने 3 मिनट (180 सेंकंड) में 210 दंड-बैठक लगाने का रिकॉर्ड बनाया है। मराठवाड़ा के औरंगाबाद जिले के पैथन स्थित सुपे गांव के रहने वाले उन तीन मिनटों को अपने जीवन का महत्वपूर्ण समय मानते हैं। पूर्व रेसलर और कबड्डी खिलाड़ी अप्पासाहेब 21 साल से अपने वजन को 68-70 किलोग्राम के बीच बनाए हुए हैं। 46 साल के अप्पासाहेब को ऐसा एक भी दिन याद नहीं है, जब से उन्होंने यह शुरू किया है तब से किसी भी दिन 200 से कम दंड-बैठक लगाईं हों।
Post a Comment