अमेरिकी चुनाव के अब पूरे नतीजे सामने आ गए हैं। नवनिर्वाचिक अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने शुक्रवार को एरिजोना और जॉर्जिया राज्यों को भी जीत लिया। जिसके बाद डेमोक्रेट पार्टी को 306 इलेक्टोरल वोट मिले। वहीं, रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 232 मत ही प्राप्त हुए हैं। अमेरिका में कुल इलेक्टोरल मतों की संख्या 538 है।
राष्ट्रपति चुनाव के करीब डेढ़ हफ्ते बाद दोनों अंतिम राज्यों के परिणामों घोषणा न्यूयॉर्क टाइम्स, सीएनएन और अन्य नेटवर्कों द्वारा की गई। जॉर्जिया में जीत के बाद बाइजन को 16 इलेक्टोरल वोट मिले इसके बाद उनके कुल मतों की संख्या 306 हो गई। 2016 के चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप को भी 306 इलेक्टॉरल वोट मिले थे और हिलेरी क्लिंटन को 232 मत प्राप्त हुए थे।
Post a Comment