सुलतानपुर: जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा पशु चिकित्सालय सदर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय पशु चिकित्सालय सदर पर पदस्थ समस्त कार्मिक उपस्थित पाये गये। चिकित्सालय कैम्पस में साफ-सफाई की व्यवस्था संतोष जनक पायी गयी।
जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी व पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि पशु चिकित्सालय कैम्पस का बाउण्ड्रीवाल जिला पंचायत से कराया जाय।
डीएम द्वारा सीवीओ व पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि पशु चिकित्सालय परिसर में अस्थायी रूप से एस0पी0सी0ए0 पशु चिकित्सालय के रूप में संचालित किया जाय तथा एस0पी0सी0ए0 पशु चिकित्सालय पर रोस्टरवार तीन पशु चिकित्सकों की ड्यूटी लगायी जाय।
Post a Comment