सुलतानपुर: जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट में आधार नामांकन/ अद्यतन किये जाने की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें नये केन्द्र खोलने, आधार कैम्प लगाने एवं बन्द कैम्प तत्काल खुलवाने पर विचार-विमर्श करने के पश्चात जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी/अध्यक्ष द्वारा जनपद के 18 बैंक शाखाओं में स्थित सभी आधार नामांकन/ अद्यतन केन्द्रों की समीक्षा के दौरान बड़ौदा यू०पी० बैंक शाखा-बरौंसा, भारतीय स्टेट बैंक-सुलतानपुर, बैंक ऑफ बड़ौदा-दोस्तपुर, पंजाब नेशनल बैंक-पयागीपुर एवं डाकघर के 3 आधार केन्द्र निष्क्रिय मिलने पर संबंधित को सक्रिय करने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में सीएससी के प्रतिनिधि ने अवगत कराया कि जनपद के 5 सीएससी केन्द्रों पर आधार संशोधन का कार्य किया जा रहा है। शीघ्र ही इसे बढ़ाकर 45 किया जायेगा। जिलाधिकारी ने सीएससी को निर्देशित किया कि अखण्डनगर ब्लाक में सीएससी को शीघ्र सक्रिय करें, जिससे कि जन सामान्य को आधार में संशोधन का सुगमतापूर्वक हो सके।
Post a Comment