सुलतानपुर: जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह ने बताया कि जनपद के आलू उत्पादक कृषकों को सूचित किया है कि उद्यान विभाग को 100 कुन्तल आलू बीज का आवंटन प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि आलू बीज प्राप्त करने हेतु अब कुल 103 कृषकों द्वारा आवेदन-पत्र कार्यालय में प्रस्तुत किया है।
उन्होंने बताया कि आवेदन के अनुसार मांग की गयी आलू बीज की कुल मात्रा 197.50 कुन्तल है, जो कि विभागीय आवंटन से 91.50 कुन्तल अधिक है। अतः अब आलू बीज की मांग हेतु आवेदन-पत्र कार्यालय में प्रस्तुत न किया जाय।
Post a Comment