सुलतानपुर: जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को विद्युत विभाग के कर्मचारी 05 अक्टूबर से हड़ताल पर जाने के दौरान विद्युत आपूर्ति जिले में बनी रही से सम्बन्धी तैयारी बैठक की गयी।
जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी स्थिति में विद्युतापूर्ति बाधित न हो इसके लिये सभी तैयारियाँ पहले से पूर्ण कर ली जायें।
जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) हर्षदेव पाण्डेय को निर्देशित किया कि सभी सम्बन्धित विभाग के अभियन्ताओं को बुलाकर सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली जायें, ताकि जनपद में विद्युत विभाग के कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने के दौरान विद्युत सप्लाई बाधित न हो।
Post a Comment