वहीं धारा- 41/411 से सम्बन्धिक अभियुक्त आबीद पुत्र मोहम्मद आजाद और बचई पुत्र रामआधार नि0गण- पखरौली, थाना- को0देहात को 01 जोडी पायल व 01 अदद मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया।
सुलतानपुर: कोतवाली देहात पुलिस नें देशी तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ 1 को पकड़ा, 2 अन्य भी गिरफ्तार
सुलतानपुर: थाना को0देहात पुलिस द्वारा आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त लतीफ पुत्र रतीफ नि0- जूडापट्टी, थाना-को0 देहात को 1 अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।
Post a Comment