सुधांशु पांडे-अमेठी|PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated:Wed:07Oct 2020; 08:52:00 PM
अमेठी: जनपद मुख्यालय पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, (आईटीआई) गौरीगंज के परिसर में 05 करोड़ की लागत से 500 व्यक्तियों की क्षमता वाला ऑडिटोरियम का निर्माण शीघ्र कराया जाएगा।
जिसको लेकर आज जिलाधिकारी अरुण कुमार ने आईटीआई परिसर में भूमि की उपलब्धता को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
ऑडिटोरियम का निर्माण हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एच0ए0एल0) द्वारा सीएसआर फंड से कराया जाएगा। जिसको लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को कार्यदायी संस्था नामित कर कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।
इसके अलावा कलेक्ट्रेट कक्ष में जिलाधिकारी ने एच0ए0एल0 के अधिकारियों के साथ बैठक कर आडिटोरियम के निर्माण को लेकर कार्ययोजना बनाकर निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त सीएसआर फंड से जनपद में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए आर0ओ0 सिस्टम तथा सी0सी0 रोड का भी निर्माण कराया जाएगा। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर, उप जिलाधिकारी गौरीगंज संजीव कुमार मौर्या सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।
Post a Comment