प्रकाश न्यूज़ ऑफ इंडिया, 28 Oct 2020, 10:41 PM
अंकुर पाठक, सुलतानपुर
सुलतानपुर: वैसे तो दुर्गा पूजा की परम्परा दोस्तपुर कस्बे में काफी पुरानी है, प्रत्येक वर्ष धूमधाम से दुर्गा पूजा मनाई जाती है और लगभग 36 घंटे लंबा विसर्जन होता है, परंतु इस वर्ष कोरोना महामारी के दृष्टिगत शासन द्वारा जारी नियमावली के अनुसार संक्षेप में ही मनाई गई। लोगों ने माँ दुर्गा की छोटी प्रतिमाओं को सिर्फ घरों में ही स्थापित किया और पूजा अर्चना की। उसके पश्चात आज लोगों ने माँ दुर्गा की प्रतिमाओं का बेहद सादगी के साथ विसर्जन किया, विसर्जन के समय पूरा विसर्जन स्थल जय माता दी के नारों से गूंज उठा। शांति व्यवस्था के मद्देनजर उपजिलाधिकारी कादीपुर महेंद्र कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी कादीपुर सुरेन्द्र कुमार औऱ थानाध्यक्ष दोस्तपुर आर0पी0 रावत पूरी फ़ोर्स के साथ तैनात रहे। इसके अलावा थानाध्यक्ष अखण्डनगर संजय सिंह, थानाध्यक्ष करौंदीकलां चंद्रशेखर, अन्य थानों के साथ अम्बेडकर नगर का पुलिस बल और पी0ए0सी0 के जवान भी पूरी तरह से मुस्तैद नजर आये।
Post a Comment