अंकुर पाठक, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in
Last Updated: Fri, 23 Oct 2020; 02:15:00 PM
सुलतानपुर: मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा के तहत महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत की जा रही रही है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर शिवहरी मीणा द्वारा जनपद के समस्त थानों पर महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की जा रही है, जिस पर महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती होगी, जिससे महिलाएं अपनी समस्याओं को सुगमतापूर्वक पुलिस तक पहुंचा सकेंगी।
आज थाना दोस्तपुर में थानाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप रावत द्वारा भी महिला हेल्प डेस्क का उद्दघाटन किया गया। इस मौके पर ए0बी0राय0 अनुपम स्कूल की छात्राएँ भी मौजूद रहीं। छात्राओं को मिशन शक्ति के बारे में जागरूक करते हुए म0का0 रश्मि, म0का0 दीक्षा एवं सी0एच0सी0 दोस्तपुर की स्टाफ नर्स रेशमा बानो ने 1090 वीमेन पावर हेल्पलाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 पुलिस आपातकाल सेवा, 1098 चाइल्डलाइन, 102 स्वास्थ्य सेवा एवं 108 एम्बुलेंस सेवा की जानकारी दी।
इस मौके पर थाना दोस्तपुर के पुलिस कर्मी, क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
Post a Comment