PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sat,3 Oct 2020; 07:40:00 AM
सुल्तानपुर / धाम्मौर: पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री एवम् महात्मा गांधी की जयंती पूरे जिले में धूमधाम से मनाई गई। शैक्षणिक संगठनों के साथ-साथ राजनैतिक संगठनों ने भी इस मौके पर कार्यक्रमों का आयोजन किया। सभी ने शास्त्री एवम् गांधी के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।
इसी क्रम में सुल्तानपुर के दूबेपुर खंड के पलिया गाव में युवाओं ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री एवम् महात्मा गांधी की जयंती नए अंदाज में मनाए।युवाओं ने फलदार वृक्षों का रोपण किया, नालियों एवम् मैदानों की साफ सफाई की गई एवम् उनकी देख रेख का संकल्प भी लिया। युवाओं ने शात्री जी का चर्चित नारा "जय जवान जय किसान" को दोहराते हुए,संकल्प लिया किे पेड़-पौधे , घरों पर किचन गर्डेनिग कर के पर्यावरण के क्षेत्र में एक नई अलख जगाई जाएगी।
इस अवसर पर रमेश चौहान,प्रिंस चौहान,नीलेश चौहान,अंकित शर्मा,राम सिंह,अंकुश समेत भारतीय सेना में भर्ती होने की तैयारी में जुटे दर्जनों युवा उपस्थित रहे
Post a Comment