सुधांशु पांडे-अमेठी|PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sun:04 Oct 2020; 10:50:00 PM
अमेठी: उत्तर प्रदेश शासन में पूर्व प्राविधिक शिक्षा मंत्री रही डॉ अमीता सिंह का जन्मदिन जनपद में धूम-धाम से मनाया गया. चार अक्टूबर का दिन अमेठी जनपद में नारी चेतना दिवस के रूप में मनाया जाता है.
नारी चेतना दिवस के अवसर पर राजर्षि रणंजय सिंह ग्रुप आफ इंस्टिट्यूशंस के सभी संस्थानों में विभिन्न कार्य्रक्रम आयोजित हुए.
डॉ अमीता सिंह ने मात्र 13 साल की उम्र में ही बैडमिंटन खेल जगत में अपनी पहचान बनाकर बालिकाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनी. डॉ अमीता सिंह देश की पहली उप-जूनियर नेशनल चैंपियन रही हैं साथ ही एक साथ तीन राष्ट्रीय जूनियर नेशनल चैंपियनशिप का ख़िताब भी डॉ अमीता सिंह के नाम रहा है.
डॉ अमीता सिंह डेल्ही कैपिटल बैडमिंटन एसोसिएशन (डीसीबीए) के अध्यक्ष के रूप में युवाओं को अपने अनुभव से प्रेरित कर रही हैं. डॉ अमीता सिंह राजनीति के माध्यम से समाज सेवा में विशेष योगदान दे रही हैं. अमेठी की लोकप्रिय विधायक रही डॉ अमीता सिंह उत्तर प्रदेश शासन में प्राविधिक शिक्षा मंत्री रह चुकी हैं.
डॉ अमीता सिंह ने राजर्षि रणंजय सिंह द्वारा अमेठी को लहुरी काशी बनाने के स्वप्न को पूरा करने के लिए पूर्व केन्द्रीय मंत्री महाराज डॉ संजय सिंह के साथ सतत प्रयत्नशील हैं. जिससे अमेठी का शैक्षिक विकास किया जा सके. कहा जाता है की शिक्षा ही सभी विकास का आधार है.
नारी चेतना दिवस के अवसर पर राजर्षि रणन्जय सिंह ग्लोबल स्कूल में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री प्रवेश श्रीवास्तव के साथ सभी शिक्षकों ने केक काटकर लोगों ने खुशियाँ मनाई. नौनिहालों ने आनलाइन माध्यम से गीत सुनाए तथा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए. साथ ही शिक्षकों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया.
राजर्षि रणंजय सिंह आसलदेव महाविद्यालय, पीपरपुर में डॉ अमीता सिंह के जन्मदिवस पर हवन-पूजन का आयोजन किया गया तथा ईश्वर से रानी डॉ अमीता सिंह के दीर्घायु होने की प्रार्थना की गई. महाविद्यालय में इस अवसर पर रंगोली बनाई गई तथा.
प्राचार्य डॉ सुरेन्द्र बहादुर सिंह के साथ सभी शिक्षक उपस्थित रहे और नारी चेतना दिवस पर संवाद कार्यक्रम हुआ।रानी सुषमा देवी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रानी डॉ० अमीता सिंह के जन्मदिन के अवसर पर उत्साहपूर्वक नारी चेतना दिवस मनाया गया.
Post a Comment