सुधांशु पांडे-अमेठी|PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated:Mon:05 Oct 2020; 06:58:00 PM
अमेठी: देश और प्रदेश की सरकार द्वारा लगातार विभागों का निजी करण करने को लेकर कर्मचारियों द्वारा विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है।
ऐसे में उत्तर प्रदेश विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति के आह्वान पर आज उत्तर प्रदेश के सभी वित्त केंद्र तथा उप केंद्रों पर तालाबंदी करके विद्युत विभाग के सभी नियमित और संविदा कर्मी एक साथ एक बैनर के तले निजीकरण के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
ऐसे में अमेठी जनपद में सभी विद्युत कर्मचारी गौरीगंज के 132 केवीए पावर हाउस पर बैठकर निजीकरण का विरोध कर रहे हैं। विद्युत कर्मचारियों का कहना है कि हम लोग शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को धरना प्रदर्शन के माध्यम से रख रहे हैं।
ऐसे में अगर मुझे डिस्टर्ब नहीं किया गया तो किसी भी प्रकार की कोई क्षति नहीं होगी। अगर हम लोगों को किसी भी प्रकार से प्रताड़ित किया जाता है तो हम लोग पूरी तरह काम बंद करके हड़ताल घोषित कर देंगे और जेल भरो आंदोलन शुरू कर देंगे। आज हम लोगों का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम है।
आगे जो भी दिशानिर्देश प्रदेश स्तर पर हमारे संगठन के द्वारा दिया जाएगा उसी के अनुरूप कार्य किया जाएगा। वर्तमान समय में जो पूर्वांचल में विद्युत विभाग में निजी करण के हाथों में दिया जा रहा है।
इसी बात का विरोध विद्युत कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है और सरकार से मांग है कि विद्युत विभाग का निजीकरण ना किया जाए। नहीं तो इससे तमाम तरह की समस्याएं उत्पन्न होगी इसी के साथ हम लोगों की सरकार से मांग है की इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल को भी वापस लिया जाए।
Post a Comment