सुधांशु पांडे-अमेठी|PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated:Tue:07Oct 2020; 08:25:00 PM
अमेठी: 12 वर्षीय सुमित यादव नाम के नाबालिक बच्चे के संदिग्ध परिस्थितियों में नीम के पेड़ से रस्सी लगाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है।
बताया जाता है कि सुमित की मां को कैंसर की बीमारी होने के कारण उसके पिता राम मूरत यादव पत्नी का इलाज कराने इस समय चंडीगढ़ गया हुआ है। सुमित अपने गांव में अकेले अपनी बूढ़ी दादी के साथ रहता था व गांव के ही प्राइमरी स्कूल में कक्षा 5 में पढ़ता था।
आत्महत्या की खबर पाकर स्थानीय संग्रामपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतार कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजवा दिया। यहां सवाल यह उठता है कि 12 वर्ष का नाबालिक किशोर नीम के पेड़ पर कैसे चढ़ा और किन परिस्थितियों में चढ़ा।
कहीं न कहीं इस मामले में किसी साजिश का शिकार तो नहीं बनाया गया है नाबालिक। क्या पुलिस आत्महत्या के राज को खोल पाएगी।फिलहाल मौत की सूचना पाकर नाबालिक पिता और उसकी माता की भी हालत गंभीर बनी हुई है।
Post a Comment