सुलतानपुर: 01 से 07 अक्टूबर के मध्य वन्य प्राणी सप्ताह का आयोजन, सुल्तानपुर जनपद में 01 अक्टूबर, 2020 को लोको नर्सरी पर, 02 अक्टूबर को पारसपट्टी नर्सरी पर, 03 अक्टूबर को शाहपुर जंगल में, 04 अक्टूबर को रेंज परिसर पंचोपीर, 05 अक्टूबर को गौरा बीबीपुर नर्सरी, 06 अक्टूबर को हरीपुर नर्सरी तथा 07 अक्टूबर, 2020 को पर्यावरण पार्क में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में वन्यजीवों की पहचान उनके संरक्षण एवं राज्य पक्षी सारस, राज्य पशु बारहसींहा के बारे में बताया गया।
सुलतानपुर: जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा निषाद बस्ती कस्बा विकास खण्ड कूरेभार बाधमण्डी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया कि निषाद मण्डी/बाधमण्डी में शेड लगा हुआ था। मण्डी के गोदाम को बाधबान मून्ज कल्याण समिति सुलतानपुर की अध्यक्ष रेखा निषाद को दिनांक 5.11.2018 को किया जा चुका है। बाधमण्डी में साफ-सफाई का अभाव पाया गया।
सुलतानपुर: जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा विकास भवन में स्थापित मनरेगा सेल कार्यालय का निरीक्षण किया गया। डीएम द्वारा उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया गया ,जिसमें कुल 06 कर्मचारी कार्यरत है । एक कर्मचारी बबिता पाण्डेय समय 10.10 बजे तक कार्यालय में उपस्थित नहीं थीं। जिलाधिकारी ने डी0सी0मनरेगा को निर्देशित किया कि उक्त कर्मचारी को सचेत करें कि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न होने पाये।
सुलतानपुर: जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अपरान्ह में दुर्गा पूजा व दशहरा पर्व मनाये जाने के सम्बन्ध में जनपद के सम्भ्रान्त व्यक्तियों तथा धर्मगुरूओं व अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी, जिसमें जिलाधिकारी ने बताया कि शासनादेश की गाइड लाइन्स कोविड-19 के दृष्टिगत पूर्व की भॉति चेहल्लुम एवं दुर्गापूजा व दशहरा का त्यौहार अपने घरों में ही मनायें तथा किसी भी प्रकार का कोई जुलूस न निकालें एवं दुर्गा पूजा पर्व पर रामलीला का मंचन वर्च्युअल टेलीकास्ट के द्वारा करें।
Post a Comment