लखनऊ - कृषि विभाग में सालों से कोई भी नए पद ना आने के कारण उत्तर प्रदेश कृषि छात्र संघ द्वारा पिकप भवन लखनऊ में धरना प्रदर्शन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अभय शंकर दुबे एवं पूर्व प्रांत संगठन मंत्री (पश्चिमी उत्तर प्रदेश) कृषि इंजीनियर शुभम ओझा ने किया। कृषि छात्र संघ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ने कहा कि हर वर्ष लाखों की तादाद में स्नातक एवं परास्नातक वर्ग के कृषि छात्र उत्तीर्ण हो रहे हैं लेकिन उत्तर प्रदेश में नए पद ना आने की वजह से कृषि छात्रों में काफी नाराजगी है एवं नाराज कृषि छात्रों ने कहा कि अगर कृषि विभाग में नए पद नहीं आए तो हम सभी अनवरत धरना प्रदर्शन करेंगे, वही पूर्व प्रांत संगठन मंत्री पश्चिमी उत्तर प्रदेश कृषि इंजीनियर शुभम ओझा ने कहा कि हर वर्ष हजारों की संख्या में कृषि इंजीनियर बन रहे हैं लेकिन उन्हें सरकारी नौकरी के नाम पर बेवकूफ बनाया जाता है अगर सरकारें कृषि इंजीनियरों को सरकारी नौकरी नहीं दे पाते तो कृषि इंजीनियर की पढ़ाई ही बंद कर देनी चाहिए। पूरे प्रदेश से आए सभी कृषि छात्रों ने नए पद एवं पाठ्यक्रम के लिए धरना प्रदर्शन किया एवं कृषि छात्र संघ प्रदेश अध्यक्ष द्वारा विभागीय सचिव को ज्ञापन भी सौंपा गया। धरने पर रितेश बाजपेई प्रदेश कार्यालय प्रभारी, पूर्व प्रदेश सचिव यदुवीर पाल, गौरव मौर्य प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, घनश्याम मौर्य जिलाध्यक्ष प्रतापगढ़, आदि कृषि छात्र नेता मौजूद रहे।
Post a Comment