कौशाम्बी : कौशाम्बी जिले के चायल विधानसभा के भाजपा नेता देवराज प्रजापति के ताबड़तोड़ जनसंपर्क ने विपक्षी दलों की नींद उड़ा दी हैं।आपको बताते चले कि भाजपा नेता देवराज प्रजापति ने लगातार पांच वर्षों से भाजपा सरकार के योजनाओं को आम जन मानस तक पहुचाया है।
आज दिनाँक 11 जनवरी 2022 को 253 विधानसभा चायल मे(वरिष्ट भाजपा नेता) देवराज प्रजापति ने, भाजपा को जीत दिलाने की अपील की ग्राम सभा, पकसाई,बेलहाई , काजू,भाऊका पुरवा क्षेत्रों में जनसंपर्क किया, निर्वाचन आयोग और कोरोना संक्रमण के नियमों का पालन करते हुए अपने शुभचिंतको व कार्यकर्ता बंधुओं से निवेदन किया कि वह अपनी और अपने परिवार को सुरक्षित रखें ।
देवराज प्रजापति ने क्षेत्रवासियों को लेकर कहा है कि मतदाताओं और कार्यकर्ताओं से जनसंपर्क के दौरान कहा की निर्वाचन आयोग और कोरोना संक्रमण के नियमों को देखते हुए एक एक मतदाताओं से सम्पर्क करें और विधानसभा चुनाव मे 300 प्लस से 2022 मे भाजपा को पूण बहुमत से विजय दिलाए और फिर से माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी महराज को पुनः लखनऊ की गद्दी पर बैठने का काम करें देवराज प्रजापति ने जनसंपर्क के दौरान लोगो को सरकार की चल रही योजनाओ के बारे मे बताते हुए और लोगो से वार्ता करते हुए सूबे के सीएम के हाथो को मजबूत करने की अपील की । जनसंपर्क कार्यक्रम मे उमेश केसरवानी जी, सुधीर कुमार, उदित नारायण पाल, रामचन्द्र पाल, मिथिलेश जी,बिनोद जयसवाल जी,प्रशांत यादव जी, सतीश केसरवानी जी,काशी मौर्य जी, राम मनुज सिंह जी,मुल्क श्याम ,सुधीर प्रधान जी, पपलू सिंह आदि लोग उपस्थित रहे देवराज प्रजापति का कहना है दो गज की दूरी माक्स है जरूरी का नारा दिया है ।
Post a Comment