लखनऊ :बहुत ही गर्व की बात है की हमारे समाज में सोनू सूद जैसे लोग रहते है लॉक्डाउन में लोगों का मशिहा बने सोनू सूद अब रुकने का नाम ही नी ले रहे है उनका लोगों का मदद करने का कार्य दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है कल लखनऊ में ज़रूरत मंद बच्चों को उनके पढ़ाई के लिए उन्होंने सैंकड़ों मोबाइल फ़ोन दिया जिसका वितरण मुंबई से आए उनके प्रतिनिधी साधु बैजनाथ ने किया आपको बता दे की साधु बैजनाथ कुशीनगर जिले के ग्राम परवरपार के रहने वाले है जो की मुंबई में बतोर एडिटर एवम सोनू सूद के टीम में समाजसेवक के रूप में काम करते है . सोनू सूद को एक ट्वीटर के द्वारा पता चला की लखनऊ के भिन्न-भिन्न ब्लॉक में कुछ गाँव है जाह के बच्चे मोबाइल के कारण अपना पढ़ाई पूरी नी कर पा रहे है तो उन्होंने उनके लिए कल मोबाइल भेजवाया बच्चे मोबाइल मिलने पर बहुत खुश हुए और सोनू सूद से विडीओ कॉलिंग के ज़रिए प्रॉमिस किए की मन लगा के पढ़ाई करेंगे
Post a Comment