सुलतानपुर: शासन के निर्देशानुसार रविवार को विकास खण्ड बल्दीराय के सभाकक्ष में प्रदेश सरकार के सफलता पूर्वक 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विकास खण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में किए गए ‘‘मिशन किसान कल्याण‘‘ सम्बन्धी कार्यों से जन सामान्य को अवगत कराने हेतु मुख्य अतिथि/जिला मंत्री भाजपा प्रदीप कुमार व मण्डल अध्यक्ष मुकेश अग्रहरी द्वारा जनपद के विकास खण्ड बल्दीराय क्षेत्र में 4 वर्षों में किये गये विकास कार्यों से विस्तार पूर्वक जन मानस को अवगत कराया गया तथा मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। खण्ड विकास अधिकारी बल्दीराय अंजली सरोज द्वारा किसान कल्याणकारी योजनाओं के विषय में विस्तृत रूप से बताया गया तथा उपस्थित मुख्य अतिथि सहित सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
Post a Comment