कुछ मन की बात गौरव मिश्रा मोनी के साथ
वाराणसी/पिंडरा: मै गौरव मिश्रा मोनी जो कि पिंडरा सेक्टर नम्बर 4 से जिला पंचायत सदस्य धमाकेदार प्रत्याशी था ।।।और अभी भी हूं ।।भाईयो मै विगत दो साल से इस जिला पंचायत चुनाव में हूं ।।। मै कॉलेज राजनीति यूनिवर्सिटी राजनीति और छेत्र राजनीति में हमेशा चड़ बढ़ कर हिस्सा लिया और संघर्ष भी किया अब तक के सफर में मेरी सबसे संघर्ष सील राजनीति छेत्र की राजनीति रही । और रहेगी ।।।। मै ये पंचायत चुनाव अपने मन से और अपने दम पर खड़ा हुआ था ।इसमें हमारे बड़े भाई सौरभ मिश्रा टोनी जी और राकेश जी का पिता जी चाचा जी सबका साथ सम्पूर्ण रूप से रहा ।हर तरह से रहा हमारे साथ छेत्र के युवा भाईयो का जोश बहुत ही ज्यादा रहा ।।सबका तहे दिल से शुक्रिया धन्यवाद् ।।।।। और जो भी भाई हमारा विरोध किए उनका भी धन्यवाद् ।।।। पिंडरा सेक्टर नम्बर 4 की जनता को मेरा प्रणाम ।।।पूरे पिंडरा की जनता को मेरा प्रणाम ।। वैसे तो मेरी शीट ओबीसी हो गया है ।मेरी शीट पहले हल्ला हुआ कि s t ho गया लेकिन हमने अपना हौसला नहीं खोया फिर पता चला कि मेरी शीट सामान्य महिला हुआ उसके बाद फिर मैंने अपनी वाइफ को राजनीत में उतारा बहुत लोग मुझे रोके की वाइफ को मत राजनीत में लाओ लेकिन मै फिर भी लाया कितने लोगो ने मुझे होपेलेस किया कि ऐसे होगा वैसे होगा लेकिन मै हताश नहीं हुआ ।।।अब सुनाई दे रहा है कि शीट ओबीसी हो गया ।।।। देखिए क्या होता है ।लेकिन लगता है कि अब चुनाव से हटना पड़ेगा आज मै अपने मन की बात सोशल। मीडिया पर बोलने का मन किया इस लिए बोला दिया जय श्री राम इस चुनाव में मुझे एक बात पता चल गया जो कि sayad vo बात मुझे सारी जिंदगी भर पता नहीं चल पाता और वो बात यह है कि अपनों का पता चल गया मै अपने गा व वासियों को सादर प्रणाम करता हूं जो कि मेरा गा व मेरे साथ था मेरे गा व जैसा सबका गा व हो । आप सभी को प्रणाम ।।।।।।।गौरव मिश्रा मोनी
Post a Comment
Bhai aap kl bhi hamare the aur aaj bhi ho aur aage bhi rahoge.