सुल्तानपुर 10 मार्च। विगत कई दिनों से लगातार मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले हरीपुर बनवा के विवादित लेखपाल राकेश चौबे को आखिरकार प्रशासन ने हटा दिया।
विदित रहे कि बीते कई महीनों से लगातार अपने विवादित कार्यो से गाँव वालों को निरंतर हैरान परेशान करने में माहिर लेखपाल राकेश चौबे को जिलाधिकारी श्री रवीश गुप्ता ने सी आर ओ को स्पष्ट रूप से निर्देशित करते हुए जांच कर लेखपाल पर कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश प्रदान किया । इस आदेश के अनुपालन में जब मुख्य राजस्व अधिकारी ने उप जिलाधिकारी लंभुआ को अवगत कराया तो उन्होंने राकेश चौबे को विगत 5 मार्च को ही स्थानांतरण कर देने का पत्र मुख्य राजस्व अधिकारी को भेज दिया। कानूनगो जय शंकर पांडे ने फ़ोन पर बताया कि ऊंचहरा से स्थानांतरित होकर आए लेखपाल कृपा शंकर मिश्र ने चार्ज ले लिया है।
Post a Comment