बस ने साइकिल सवार छात्र को कुचला, गुस्साए छात्रों ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे किया जाम |


उपद्रवी बक्शे नहीं जाएंगे- अपर पुलिस अधीक्षक

विद्यालय के विरुद्ध भी होगी कार्यवाही- सीओ कादीपुर

सुल्तानपुर: जिले के नेमपुर-दोस्तपुर मार्ग पर एक निजी बस ने साइकिल सवार छात्र को रौंद दिया। छात्र की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी | घटना से नाराज ग्रामीणों ने पहले तो चालक को पीटा उसके बाद बंधक बनाकर बस में तोड़फोड़ के साथ पथराव भी किया।

घटना मंगलवार सुबह की है, जब पसियापारा गांव का बारह वर्षीय छात्र लवकुश साइकिल से रामदेव सिंह इंटर कॉलेज पढ़ने जा रहा था, इसी बीच कामतागंज बाजार के बाद यह दुर्घटना हो गयी | हादसे के बाद छात्र के पर‍िजनों और ग्रामीणों ने रोड पर शव रखकर जाम लगा द‍िया। उधर, दुर्घटना की जानकारी मिलने पर भारी संख्‍या में कालेज के छात्र भी मौके पर पहुंच गए और भड़क उठे। उन्होंने बास-बल्ली, कटीले तार, पत्थर आदि रखकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे जाम कर दिया। घटना की सूचना पाते ही आस पास के ग्रामीणों का भी साथ छात्रों को मिलता गया और प्रदर्शन उग्र हो गया। एक्सप्रेसवे पर दूर-दूर तक वाहनों की लम्बी कतार लग गई है।


पुलिस और प्रशासन के अधिकारी उन्हे समझाने में जुटे | गुस्साए छात्र, उन्हें समझाने आए पुलिस व प्रशासनिक अमले पर भी पथराव करने लगे। करीब दो घंटे तक पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर आवागमन ठप रहा। काफी देर तक मान-मन्नौवल चला एसडीएम उत्तम तिवारी ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता दिलाने की बात कही | उसके बाद परिजन शव के पोस्टमार्टम को तैयार हुए | वहीँ छात्रों द्वारा की गयी पत्थरबाजी में कुछ व्यक्ति चोटिल भी हुए | जाम को खुलवाने एवं भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा | मृतक छात्र के पिता रामदीन की मौत बीमारी से छह माह पहले हो चुकी है। बड़ा भाई अभिषेक है। मां नीतू का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना पर SDM उत्तम तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह, सीओ कादीपुर  विनय गौतम, सीओ जयसिंघपुर प्रशांत सिंह मौके पर पहुंचे | घटनास्थल पर कई थाने की पुलिस भी मौजूद रही | अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के वीडियो के आधार पर उपद्रवियों को चिन्हित कर कार्यवाही की जा रही है | सीओ विनय गौतम ने कहा कि विद्यालय के विरुद्ध भी पुलिस एवं उपजिलाधिकारी की रिपोर्ट भेजकर मान्यता रद्द करवाने की कार्यवाही करवाई जाएगी |

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे दो घंटे रहा जाम, पथराव अराजकता से मची अफरातफरी |

मरीज ले जा रही एम्बुलेंस फंसी तो ब्लॉक प्रमुख की गाड़ी टूटी

सुल्तानपुर: बस से कुचलकर छात्र की मृत्यु की बाद इंटर कॉलेज के छात्रों एवं ग्रामीणों द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे जाम किये जाने के बाद हुए पथराव से अफरातफरी की स्थिति बनी रही | मरीज ले जा रही एम्बुलेंस जाम में फंसी रही | वहीँ आज़मगढ़ के अतरौलिया ब्लॉक प्रमुख चंद्रशेखर यादव के काफिले पे पथराव हुआ, पथराव में ब्लॉक प्रमुख की गाड़ी भी तोड़ दी गयी | प्रमुख के साथी राम सागर यादव ने पथराव करने वालों के खिलाफ तहरीर दी | पथराव से बचने के लिए वाहन चालक इधर उधर भागते नजर आये | फिलहाल इस तरीके से एक्सप्रेसवे जाम किये जाने की घटना से पुलिस सतर्कता पे भी सवाल खड़े हुए हैं |


Post a Comment

ज्योतिष

[ज्योतिष][carousel1 autoplay]

अपना सुलतानपुर

[अपना सुलतानपुर][carousel1 autoplay]

दि अन्नदाता

[दि अन्नदाता][carousel1 autoplay]

टेक्नोलॉजी

[टेक्नोलॉजी][carousel1 autoplay]

देश

[देश][carousel1 autoplay]

प्रदेश

[प्रदेश][carousel1 autoplay]

कारोबार

[कारोबार][carousel1 autoplay]

खेल समाचार

[खेल समाचार][carousel1 autoplay]
[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget