सुल्तानपुर: जिला प्रशासन आगामी दुर्गा पूजा को लेकर पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। अभी दो दिन पूर्व प्रशासन ने पूजा समितियों के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री से प्राप्त निर्देशों ने अवगत कराया। इसी क्रम में बुधवार दोपहर में एसडीएम उत्तम तिवारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस विनय गौतम, अधिशाषी अधिकारी सचिन कुमार पाण्डेय, थाना प्रभारी पंडित त्रिपाठी ने पूजा समितियों के पदाधिकारीयों के साथ दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना के बाद होने वाले विसर्जन को लेकर मूर्ति विसर्जन स्थल शाहीपुल के पास मौजूद पोखरे का निरीक्षण किया! एसडीम ने विसर्जन स्थल की साफ सफाई के साथ-साथ पानी की समुचित व्यवस्था, रोशनी के लिए पर्याप्त हाई मार्क्स लाइट एवं गोताखोर भी तैनात करने का निर्देश दिया !
Post a Comment