घटना के संबंध में थाना प्रभारी पंडित त्रिपाठी ने बताया कि स्वजनों के अनुसार शिवम उर्फ राजा घुरिया गत 24 सितंबर से ही घर से लापता था। वह घर से थोड़ी देर में वापस लौट रहा हूं यह कहके निकला, उसके बाद उससे किसी भी तरह का संपर्क नहीं हो पाया। घर नहीं आने पर स्वजनों ने दूसरे दिन आसपास के गांव में उसकी खोजबीन की, लेकिन कहीं भी उसका पता नहीं चला। इसी बीच बुधवार को बाग में स्थित झाड़ियों में बकरी के लिए पत्ते काट रही कुछ महिला चरवाहों ने शिवम का शव एक पेड़ में फंदे से लटका हुआ देखा तो हल्ला गुहार किया। जिसके बाद ग्रामीणों इकट्ठा हो गये। खबर मिलते ही परिजन भी बदहवास दौड़ते हुए वहां पहुंचे और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष ने शव का पंचनामा तैयार कर स्वजनों के साथ पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस इस घटना की गंभीरता से हत्या या आत्महत्या सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
परिजन जता रहे हत्या की आशंका
मामले में परिजन युवक की हत्या किए जाने की आशंका जाता रहे हैं युवक कल सिर्फ इतना कहकर मां से निकाला था कि अभी वापस आ रहा हूं युवक माता-पिता की दो संतानों में इकलौता पुत्र था उसकी बहन अंकिता का रो-रो कर बुरा हाल है।
Post a Comment