पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए तीन लुटेरे, एक सिपाही को भी लगी गोली
सुल्तानपुर: सप्ताह भर पहले शहर के व्यस्ततम इलाके ठठेरी बजार में भरत ज्वेलर्स पर हुई लूट की घटना ने जिले समेत पूरे प्रदेश को हिला दिया था। आई0 जी० जहाँ लगातार कैंप करते रहे और ADG जोन भी मौके पर पहुंचे और सुल्तानपुर पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीँ दूसरी तरफ घटना का पूरी तरह से राजनीतिकरण भी हुआ विपक्ष ने जम कर मौके को भुनाया और सत्तापक्ष के माननीय भी पीड़ित व्यापारी को ढांढस बंधवाते एवं आश्वाशन देते नजर आये।
घटना के छः दिन बाद पुलिस ने घटना का खुलासा किया और आज तड़के मुठभेड़ में तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया इस कार्यवाही के दौरान पुलिस का एक सिपाही भी घायल हुआ। पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने प्रेस वार्ता कर घटना की पूरी जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि कोतवाली नगर के प्रभारी एके द्विवेदी, स्वाट टीम प्रभारी और उपेंद्र प्रताप सिंह थानाध्यक्ष करौदीकलां को आज तड़के तीन संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में सूचना मिली जिसके बाद पुलिस ने अलर्ट होकर चेकिंग शुरू की उसी दौरान एक मोटर साइकिल पर तीन बदमाश सचिन, त्रिभुवन और पुष्पेंद्र लूट के माल और नगदी के साथ आते हुए मिले, पुलिस देखकर लुटेरों ने फायर झोक दिया जिसमे एक पुलिस का सिपाही भी घायल हुआ, पुलिस की जबाबी कार्यवाही में तीनो लुटेरे भी घायल हुए, जिनको अस्पताल इलाज हेतु ले जाया गया। पूछताछ में लुटेरों ने बारह अन्य लोगो के भी इस लूटकांड में शामिल होने की जानकारी दी। वहीँ यह भी पता चला की इस घटना की योजना इनके द्वारा कई हफ़्तों ने बनायीं जा रही थी और मोटरसाइकिल भी चोरी करके लायी गयी थी। पुलिस के खुलासे से पीड़ित व्यापारी भरत सोनी संतुष्ट है।उन्होंने कहा कि जो आंशिक माल पुलिस द्वारा बरामद किया गया है वह उन्हीं का है।पुलिस द्वारा अभी और माल की बरामदगी का आश्वाशन दिया जा रहा है।
Post a Comment