बर्तन धो रही महिला को किया लहूलुहान, दूसरी घटना में 8 भेड़ों की ली जान।
सुल्तानपुर: प्रदेश में कई जिलों में जंगली सियार/भेड़िया के आतंक के खबरें लगातार आ रही हैं | सुल्तानपुर जिले के भी कुछ क्षेत्रों में सियार/भेड़िया के हमले की खबरें मिलने लगी हैं | पिछले दिनों ने अखंडनगर के नगरी में जहाँ सिचाई कर रहे किसान को सियार ने हमले से घायल किया वही मोतिगरपुर क्षेत्र में भी भेड़िये का आतंक बरक़रार है, यहाँ सियार के हमले लगातार होते ही जा रहे हैं बीती शाम घर के बाहर बर्तन धो रही महिला पर सियार ने हमला बोल दिया जिससे वो घायल हो गयी दूसरे गाँव में दो अन्य किशोर भी सियार के हमले से लहूलुहान हुए | वन विभाग के कर्मचारी मामले की जांच पड़ताल में लगे हुए हैं |
करौदीकलां: आदमखोर का आतंक,8 भेड़ों की ली जान।
सूचना पाते ही फॉरेस्ट रेंजर ने घटनास्थल का लिया जायजा।
दूसरी तरफ करौदीकलां थानाक्षेत्र के मूसेपुर गांव में बड़ी घटना हुई, बीती रात बाग़ में बँधी भेंड़ों पर जंगली जानवर ने हमला बोल कर आठ को मौत के घाट उतार दिया। पशुपालक दूधनाथ पाल, सभालाल पाल, हीरालाल पाल ने बताया कि बीती रात भेंड़ों को घर से कुछ दूर बाग़ में बांधा गया था, रात तकरीबन 12 बजे के आसपास कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनकर नींद खुली, मौके पर जाकर देखा तो से आठ जानवर गायब थे, कुछ दूरी पर देखा गया कि जानवरों की जंगली जानवर के हमले से बुरी तरह से मौत हो गई थी। घटना सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे लेकिन हमलावर जानवर के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी । पशुपालकों की सूचना पर सुबह घटनास्थल पर पहुंचे फॉरेस्ट रेंजर डीके श्रीवास्तव, पशु चिकित्साधिकारी डॉ० योगेश पाण्डेय ने निरीक्षण कर मृत शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देर शाम तक रिपोर्ट आने के बाद पशु चिकित्साधिकारी डॉ० योगेश पाण्डेय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार भेड़ों की मृत्यु का कारण किसी जंगली जानवर का हमला है |
Post a Comment