सुलतानपुर: आज दिनांक 15/12/ 2021 को ब्लॉक संसाधन केंद्र कादीपुर में शारदा कार्यक्रम के तहत चल रहे आउट ऑफ स्कूल बच्चों के लिए विद्यालय स्तरीय नोडल शिक्षकों का तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण के प्रथम सत्र का कादीपुर खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार के संबोधन से समापन किया गया।
वहीं राजेश कुमार ने बताया कि आउट ऑफ स्कूल के बच्चों की दो श्रेणियां होती हैं जिसके चिन्हाकन एवं,नामांकन पर विशेष बल दिया जाए और कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि आप सभी नोडल शिक्षक अपने विद्यालयों में इस प्रशिक्षण का लाभ शत-प्रतिशत देंगे।
यह तीन दिवसीय शारदा विशेष प्रशिक्षण 13/12/2021 से 15/12/ 2021 तक प्रथम चक्र का है। वहीं एआरपी प्रमोद सिंह ने गणित पर शिक्षकों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि गणित को इतने सरल ढंग से बताएं कि बच्चा व्यवहार व्यवहार में गणित को सीख जाए जोड़ घटाव को सीख जाए। गणित भी रुचिकर सब्जेक्ट है केवल इसे गत्यात्मक तरीकों से बताया जाए वहीं राजीव कुमार सिंह ने नोडल शिक्षकों को is, am, are का प्रयोग बताया।
वर्णमाला को हम बच्चों को कैसे पढ़ा सकते हैं इसके बारे में विशेष तरीकों से बताया, एआरपी देवेंद्र कुमार सिंह ने पर्यावरण की तरफ ध्यान खींचते हुए कहा कि स्वच्छता सफाई के बारे में बच्चों को t.l.m. के माध्यम से बताया जाए और आउट ऑफ स्कूल बच्चों को कैसे व्यावहारिक स्तर से परिवेश का अध्ययन कराया जाए। इसके बारे में विशेष गतिविधि के माध्यम से बताया।
वहीं अनिल यादव ने प्रेरणा अभियान गीत के माध्यम से गतिविधि कराई राज्य शिक्षा संस्थान द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त वही चंद्रपाल राजभर ने बताया कि यह प्रशिक्षण संघनित पाठ्यक्रमों पर आधारित है। बच्चों को क्रिएटिव शिक्षण के माध्यम से जोड़ते हुए पढ़ाने की कोशिश की जाय। जिससे कि आउट ऑफ स्कूल का बच्चा सामान्य बच्चों के लेबल पर आ सके। समापन सत्र के समय विभिन्न शिक्षकों द्वारा विविध प्रकार के प्रेरणा गीत,गतिविधियां,रोचक कहानियां एवं प्रेरक प्रसंग बोल कर माहौल को खुशनुमा कर दिया गया। इसी के साथ प्रशिक्षण का समापन हो गया।
इस अवसर पर डॉ सुरेश चंद्र पाल,गुरुदेव मौर्य वीडियो,मंजू यादव,नवीन कुमार पांडे,विवेक चतुर्वेदी,संदीप कुमार शर्मा,गौतम सविता सिंह,जाबिर अली,सुरेंद्र कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment