सुलतानपुर: जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी रवीश गुप्ता के कुशल निर्देशन में स्वीप (SVEEP) कार्यक्रमों की श्रृंखला के अन्तर्गत विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराने तथा मतदाता जागरूकता एवं उनकी सहभागिता सुनिश्चित कराने हेतु केश कुमारी राजकीय बालिका इण्टर कालेज में दीपमाला एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके अन्तर्गत कालेज में रंगोली, दीपमाला, पोस्टर प्रतियोगिताएं हुई, जिसमें बड़ी संख्या में कालेज की छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता के उपरान्त विजेता प्रतिभागियांे को सम्मानित किया गया।
Post a Comment