सीटेट परीक्षार्थियों के लिए जरूरी सूचना, 17 दिसंबर को होने वाली सीटेट परीक्षा हुई स्थगित

 

☝️ CTETपरीक्षार्थियों के लिए जरूरी सूचना.....


● 17 दिसंबर 2021 को होने वाले CTET  पेपर 1 और 2 को स्थगित कर दिया गया है। 


●CTET पेपर 1 और 2 के इन उम्मीदवारों के लिए परीक्षाओं की अगली तिथियों की घोषणा जल्द होगी।।


क्या कहा cbse ने आइए जानते हैं...

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मेसर्स टीसीएस लिमिटेड को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है

 के दौरान कंप्यूटर आधारित मोड (ऑनलाइन) में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) आयोजित करना

 16 दिसंबर 2021 - 13 जनवरी 2022 देश भर के विभिन्न शहरों में।

 मेसर्स टीसीएस लिमिटेड ने बताया है कि पहली पाली में पेपर की परीक्षा 16 दिसंबर को है

 2021 को देश भर में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया है।  अनुसूचित दूसरी पाली (पेपर 2),

 अप्रत्याशित तकनीकी आवश्यकताओं के कारण परीक्षा पूरी नहीं हो सकी।  

 उपरोक्त को ध्यान में रखते हुए 16 दिसंबर 2021 की पाली 2 (पेपर 2) की परीक्षा और दोनों पालियों की परीक्षा एवम 17 दिसंबर 2021 को होने वाले पेपर 1 और 2 को स्थगित कर दिया गया है।  परीक्षा की अगली तिथियाँ इन उम्मीदवारों के लिए परीक्षाओं को मेसर्स टीसीएस लिमिटेड के परामर्श से अधिसूचित किया जाएगा ।

 

 सोमवार, 20 दिसंबर, 2021 से शुरू होने वाली परीक्षा की पाली के अनुसार आयोजित की जाएगी

 अनुसूची।  उम्मीदवारों को पूर्व में उपस्थित होने के लिए सूचित किया जाता है ।

Post a Comment

ज्योतिष

[ज्योतिष][carousel1 autoplay]

अपना सुलतानपुर

[अपना सुलतानपुर][carousel1 autoplay]

दि अन्नदाता

[दि अन्नदाता][carousel1 autoplay]

टेक्नोलॉजी

[टेक्नोलॉजी][carousel1 autoplay]

देश

[देश][carousel1 autoplay]

प्रदेश

[प्रदेश][carousel1 autoplay]

कारोबार

[कारोबार][carousel1 autoplay]

खेल समाचार

[खेल समाचार][carousel1 autoplay]
[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget