सुलतानपुर: जिले में बीती रात खैंचिला में हुई केदारनाथ तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी की हत्या के मामले में आज अपरान्ह शव का पोस्टमार्टम करा कर लौट रहे परिजनों ने शव को मुरली नगर के पास बीच सड़क पर रखकर रोड जाम कर दिया।
मामले की सूचना पर नगर कोतवाली की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। SDM सदर CP पाठक ने मौके पर पहुंच कर परिजनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन परिजन शव की अंत्येष्ठी करने को तैयार नहीं हुए। परिजनों ने हत्याभियुक्त को गिरफ्तार करने के साथ- साथ आर्थिक सहायता दिलाए जाने की माँग जिला प्रशासन से की।
क्षेत्राधिकारी लंभुआ सतीश चंद्र शुक्ला और SDM सदर CP पाठक नें परिजनों से बातचीत कर जल्द मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया तब जाम खुला। इसके बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए।
बताया जा रहा है कि शनिवार शाम खैंचिला गांव के निवासी केदारनाथ तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी शाम को कुछ सामान लाने गांव की ही एक दुकान पर थे, उसी समय बाइक सवार बदमाशों नें उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी, घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से भाग निकले। जिनका अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है।
बहरहाल इस घटना को लगभग 24 घंटे हो चुके हैं, लेकिन पुलिस अभी इस मामले में बैकफुट पर है। देखना होगा कि प्रशासन को हत्यारोपियों की गिरफ्तार में कब तक सफलता मिलती है।
Post a Comment