ऑपरेशन के लिए दर्जनभर से अधिक मोतियाबिंद मरीज हुए चिन्हित
नर सेवा नारायण सेवा: रेवती रमण तिवारी ( जिला अध्यक्ष पूर्व सैनिक परिषद )
सुल्तानपुर। इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर मुंशीगंज अमेठी द्वारा आज गुरुवार को विकास खंड कूरेभार में संचालित जनियर हाई स्कूल बरोला पर निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया।नेत्र शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि जनपद के प्रसिद्ध सर्जन डॉ. एके सिंह ने फीता काटकर किया।सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक संचालित शिविर में इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर मुंशीगंज के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा क्षेत्र के 135 मरीजों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण,परामर्श के साथ दवा उपलब्ध कराई गई। इस दौरान शिविर के आयोजक पूर्व सैनिक परिषद के जिला अध्यक्ष रेवती रमन तिवारी ने बताया कि
आज के कैम्प में 18 मरीजों को निःशुल्क मोतियाविन्द ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया है।जिनका आगामी 14 अप्रैल को इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल मुंशीगंज में निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा।शिविर के समापन के अवसर पर पूर्व सैनिक परिषद के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र तिवारी द्वारा सैनिक
परिषद की तरफ से मुख्य अतिथि डॉ ऐके सिंह सहित कैम्प में मौजूद मुंशीगंज हॉस्पिटल के डॉक्टरों को स्मृति चिन्ह भेंट किया।इस दौरान बरोला ग्राम सभ के प्रधान वीरेंद्र कुमार यादव,प्रधान प्रदीप वर्मा,सूबेदार यादव,पवन यादव,सुनील मोर्य सहित दर्जन स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
Post a Comment