Prakash News Of India, Maharastra
| PrakashNewsOfIndia.in |
Edited: 30 April 2020; 08:00:00 AM
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की कुर्सी खतरे में आ गई है। ठाकरे बिना विधायक बने मुख्यमंत्री बने थे। पद पर बने रहने के लिए उन्हें 6 महीने में विधानसभा या विधान परिषद का सदस्य बनना था। कोरोना की वजह से चुनाव टल गए। राज्यपाल ठाकरे को अपने कोटे की सीट से मनोनीत करने पर कोई जवाब नहीं दे रहे हैं। अपनी कुर्सी बचाने के लिए ठाकरे के पास एक महीना बचा है। उद्धव ने PM मोदी को इस मुद्दे पर फोन कर मदद मांगी है तो वहीं PM नें भी मामले को देखने का आश्वासन दिया है।
| PrakashNewsOfIndia.in |
Edited: 30 April 2020; 08:00:00 AM
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की कुर्सी खतरे में आ गई है। ठाकरे बिना विधायक बने मुख्यमंत्री बने थे। पद पर बने रहने के लिए उन्हें 6 महीने में विधानसभा या विधान परिषद का सदस्य बनना था। कोरोना की वजह से चुनाव टल गए। राज्यपाल ठाकरे को अपने कोटे की सीट से मनोनीत करने पर कोई जवाब नहीं दे रहे हैं। अपनी कुर्सी बचाने के लिए ठाकरे के पास एक महीना बचा है। उद्धव ने PM मोदी को इस मुद्दे पर फोन कर मदद मांगी है तो वहीं PM नें भी मामले को देखने का आश्वासन दिया है।
Post a Comment