सुल्तानपुर: विश्व हिंदू परिषद के सुल्तानपुर विभाग के संगठन मंत्री उमाकान्त ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सुल्तानपुर विभाग के संगठन के सभी कार्यकर्ताओं/पदाधिकारियों समेत समस्त हिन्दू जनमानस 28 अप्रैल को पालघर में आताताई शक्तियों के द्वारा निर्ममता पूर्वक की गई पूज्य संतों की हत्या के विरोध में एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम के रूप में फिजिकल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए या ऑनलाइन एक मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद सभी पदाधिकारी/ कार्यकर्ता शाम को दीप जलाकर शोक के रूप में उपवास भी रखेंगे।
कार्यक्रम का विवरण
विषय: विनम्र श्रद्धान्जलि पूज्य संतों की पावन भूमि महाराष्ट्र के पालघर की सामूहिक पाशविक हिंसा में दिवंगत अमर हुतात्माओं पूज्य कल्पवृक्ष गिरी जी महाराज पूज्य सुशील गिरी जी महाराज एवं चालक श्री नीलेश तेलगड़े को
समय: 28 अप्रैल को सायंकाल 7:15 बजे
स्थान: अपने निजी निवास पर ।
सावधानी: physicaldistancingशारीरिक-दूरी बनाकर प्रत्यक्ष दें।
सुल्तानपुर विभाग के संगठन मंत्री उमाकान्त ने संतो पर हुए अमानवीय अत्याचार एवम हत्या की कठोर शब्दो मे निंदा करते हुए महाराष्ट्र सरकार को चुनौती देते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी एवम फाँसी की मांग की ।
Post a Comment