बल्दीराय, जहाँ पूरा देश व प्रदेश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है, वही रोजाना मजदूरी करने वाले गरीब को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े, तहसील बल्दीराय के ग्राम पंचायत बड़नपुर में पूजा पैथोलॉजी एवं प्रकाश न्यूज़ ऑफ इंडिया के पत्रकार डॉ दया नन्द पान्डेय द्वारा गरीबो को राशन वितरित किया गया और हर सम्भव मदद किये जाने हेतु कहा गया। इस मौके पर दिनेश कुमार, भवानी प्रसाद उपाध्याय, दिनेश, विपिन तिवारी, कुलदीप यादव अभिषेक (गुड्डु)पान्डेय, देवी प्रसाद यादव राजेश उपाध्याय, नन्हे उपाध्याय अर्पित पान्डेय, राम विश्वास यादव, राम जग मौर्या, विरतन्ती कोरी, विपिन कुमार उपाध्याय, राधेश्याम उपाध्याय और सुनील तिवारी (नेता)आदि सहयोगी मौजूद रहे।
सुल्तानपुर में पत्रकार ने पेश की मिसाल, गरीबो को बांटा राशन ।
बल्दीराय, जहाँ पूरा देश व प्रदेश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है, वही रोजाना मजदूरी करने वाले गरीब को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े, तहसील बल्दीराय के ग्राम पंचायत बड़नपुर में पूजा पैथोलॉजी एवं प्रकाश न्यूज़ ऑफ इंडिया के पत्रकार डॉ दया नन्द पान्डेय द्वारा गरीबो को राशन वितरित किया गया और हर सम्भव मदद किये जाने हेतु कहा गया। इस मौके पर दिनेश कुमार, भवानी प्रसाद उपाध्याय, दिनेश, विपिन तिवारी, कुलदीप यादव अभिषेक (गुड्डु)पान्डेय, देवी प्रसाद यादव राजेश उपाध्याय, नन्हे उपाध्याय अर्पित पान्डेय, राम विश्वास यादव, राम जग मौर्या, विरतन्ती कोरी, विपिन कुमार उपाध्याय, राधेश्याम उपाध्याय और सुनील तिवारी (नेता)आदि सहयोगी मौजूद रहे।
Post a Comment