सुल्तानपुर तहसील बल्दीराय के ग्रामसभा ब्राहिमुर में 6 घर आशंका को लेकर 9 लोगो को होम क्वारान्टाइन किया गया ।
ग्राम प्रधान संजय यादव ने कहा कि गांव में बाहर से जो लोग आ रहे है उनके लिए अलग से रहने व खाने पीने हर सम्भव सुबिधा अलग किया गया है, प्रधान ने यह कहा कि हम हर प्रकार की सुविधा लोगो तक पहुंचा रहे है, कोई भी घर से बाहर न निकले ।
उन्होंने कहा कि हमारे ग्राम सभा मे बाहर से 6 लोग, श्यामू , बृजलाल , सतेंद्र सिंह ,मनीष मिश्रा, राधेश्याम,राजाराम, जिसमें सभी के घर के एक एक लोग और सतेंद्र सिंह के घर के 4 लोगों को होम क्वारान्टाइन किया गया है, और सभी के घर पर लिस्ट चस्पा दी गई है ।
Post a Comment