मुकेश मिश्र |PrakashNewsOfIndia.in|
Updated: 30 April 2020, 08:30:00PM
वार्ड नं 26 के पार्षद एवं पूर्व डिप्टी मेयर श्री विनोद अग्रवाल जी ने डिजीटल मुहिम चला कर आई टी पार्क थाना प्रभारी श्री लखबीर सिंह जी एवं उनकी टीम के कार्यो की तारीफ़ की और उनको सम्मानित करने लिए अपने फेसबुक व्हाट्सएप एवं इंस्टाग्राम की dp को 7 दिनों के लिए श्री लखवीर सिंह जी फ़ोटो से चेंज किया उस dp में लिखा है कि हम आप के जज्बे को सलाम करते हैं आप हमारे असली नायक हो।
इस मुश्किल दौर में हमारे क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित रखने के लिए धन्यवाद किया तथा अपने सभी साथियों से गुज़ारिश की आप सब लोग भी अपनी DP चेंज करके हमारे लखबीर सिंह जी और उनकी पूरी टीम का हौसला बढ़ाए।इस मुहिम में हजारों लोगों ने भाग लिया।
Updated: 30 April 2020, 08:30:00PM
वार्ड नं 26 के पार्षद एवं पूर्व डिप्टी मेयर श्री विनोद अग्रवाल जी ने डिजीटल मुहिम चला कर आई टी पार्क थाना प्रभारी श्री लखबीर सिंह जी एवं उनकी टीम के कार्यो की तारीफ़ की और उनको सम्मानित करने लिए अपने फेसबुक व्हाट्सएप एवं इंस्टाग्राम की dp को 7 दिनों के लिए श्री लखवीर सिंह जी फ़ोटो से चेंज किया उस dp में लिखा है कि हम आप के जज्बे को सलाम करते हैं आप हमारे असली नायक हो।
इस मुश्किल दौर में हमारे क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित रखने के लिए धन्यवाद किया तथा अपने सभी साथियों से गुज़ारिश की आप सब लोग भी अपनी DP चेंज करके हमारे लखबीर सिंह जी और उनकी पूरी टीम का हौसला बढ़ाए।इस मुहिम में हजारों लोगों ने भाग लिया।
Post a Comment
Solute