प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sun, 26 July 2020; 03:55:00 PM
सुलतानपुर: गोमती मित्र मंडल का साप्ताहिक श्रमदान रविवार 26 जुलाई को भी प्रातः 6:00 बजे से सीताकुंड धाम पर शुरू किया गया जो अनवरत ढाई घंटा चलता रहा।
इस दरमियान गोमती मित्रों ने पूरा तट, धाम परिसर, सीता उपवन एवं निष्प्रयोज्य सामग्री कुंड को साफ सुथरा किया। साथ ही कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आदि गंगा मां गोमती के पावन तट पर अमर शहीद सैनिकों का स्मरण करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी ने बताया कि सायंकाल माँ गोमती की आरती शासनिक निर्देशों का सम्मान करते हुए की जाती है। समस्त कार्यक्रम प्रदेश अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह मदन के नेतृत्व में विजय सिंह, अजय प्रताप सिंह,आदित्य,ऋषि शुक्ला,श्याम,सोनू सिंह, सौरभ,रुद्र विश्वदीप, बासू, महेश आदि की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
Post a Comment