अंकुर पाठक, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Tue, 28 July 2020; 05:25:00 PM
सुलतानपुर: जिले के थाना मोतिगरपुर में गिरफ्तार अभियुक्त ही कोरोना संक्रमित मिला, जिससे पूरे थाने में हड़कंप मच गया, आनफानन में थाना को सील किया गया और सैनेटाइज कराने की प्रक्रिया शुरू की गयी है ।
NDPS में आरोपी किशोर अयोध्या L-1 हॉस्पिटल से फरार होकर थाना क्षेत्र में आया था। स्थानीय लोगों की सूचना पर मोतिगरपुर पुलिस उसे पूछताछ के लिए थाने लाई थी। हिरासत में आए किशोर के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर जब सोमवार को स्थानीय थाने के पुलिस कर्मियों को हुई तो हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के मुताबिक चांदा थाना क्षेत्र के वसुही निवासी 16 साल के किशोर को 25 जुलाई को मोतिगरपुर में ढेमा रोड से संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आनन-फानन में थाने को सील कर दिया गया है और थाने पर फरियादियों की आवाजाही पर भी पूरी तरह रोक लगा दी गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि थाने को 48 घंटे के लिए सील कर सैनेटाइज कराया जा रहा है। थाने पहुंचने वाले फरियादियों के लिए बाहर सन्तरी खड़ा कर दिया गया है और टोकरी में फरियादियों के शिकायती पत्र लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है, आम जनमानस की सुरक्षा हमारा दायित्व है।
Last Updated: Tue, 28 July 2020; 05:25:00 PM
सुलतानपुर: जिले के थाना मोतिगरपुर में गिरफ्तार अभियुक्त ही कोरोना संक्रमित मिला, जिससे पूरे थाने में हड़कंप मच गया, आनफानन में थाना को सील किया गया और सैनेटाइज कराने की प्रक्रिया शुरू की गयी है ।
NDPS में आरोपी किशोर अयोध्या L-1 हॉस्पिटल से फरार होकर थाना क्षेत्र में आया था। स्थानीय लोगों की सूचना पर मोतिगरपुर पुलिस उसे पूछताछ के लिए थाने लाई थी। हिरासत में आए किशोर के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर जब सोमवार को स्थानीय थाने के पुलिस कर्मियों को हुई तो हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के मुताबिक चांदा थाना क्षेत्र के वसुही निवासी 16 साल के किशोर को 25 जुलाई को मोतिगरपुर में ढेमा रोड से संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आनन-फानन में थाने को सील कर दिया गया है और थाने पर फरियादियों की आवाजाही पर भी पूरी तरह रोक लगा दी गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि थाने को 48 घंटे के लिए सील कर सैनेटाइज कराया जा रहा है। थाने पहुंचने वाले फरियादियों के लिए बाहर सन्तरी खड़ा कर दिया गया है और टोकरी में फरियादियों के शिकायती पत्र लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है, आम जनमानस की सुरक्षा हमारा दायित्व है।
Post a Comment