सतेंद्र तिवारी, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Fri, 24 July 2020; 05:00:00 PM
सुलतानपुर: बार एसोसिएशन के चुनाव पर कोरोना का ग्रहण ग्रहण लग गया है, क्योंकि अग्रिम आदेश तक चुनाव को स्थगित कर दिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक से अधिवक्ता संघ ने कोरोना के मद्देनजर यह फैसला लिया है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार चतुर्वेदी व महासचिव राम तीर्थ द्विवेदी ने की सहमति से फैसला लिया गया है।
सहसचिव प्रशासन रमेश पांडेय ने यह जानकारी दी है। मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा 25 जुलाई से 31 जुलाई तक डीएम ने जिले के नगर क्षेत्र में सम्पूर्ण लाकडाउन का निर्देश जारी किया है।
पूर्व निर्धारित सूचना के मुताबिक आगामी 28 जुलाई को मतदान होना था। अधिवक्ताओं के सामने आ रही कई तरह की दिक्कतों को दृष्टिगत रखते हुए अधिवक्ता संघ ने यह महत्वपूर्ण फैसला लिया है।
फ़िलहाल, अग्रिम आदेश तक अधिवक्ता संघ का चुनाव टल गया है। बार एसोसिएशन का चुनाव स्थगित होने से प्रत्याशियों और अधिवक्ताओं में खलबली मची हुई है।
Post a Comment