बुलेटिन 09:00 PM; सुलतानपुर की बड़ी ख़बरें

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Thu, 23 July 2020; 09:00:00 PM

सुलतानपुर: जिले में अलग-अलग दो हत्याओं से सनसनी
सुलतानपुर: आज जिले में दोस्तपुर और अखंडनगर थाना क्षेत्र में हुई हत्यांओ से सनसनी मच गयी।पहली घटना दोस्तपुर थाना क्षेत्र में हुई जहाँ एक पुराने विवाद को लेकर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। SP शिवहरि मीणा, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज और CO कादीपुर सुरेंद्र कुमार ने भी घटना स्थल का जायजा लिया और पीड़ित के परिवार को सांत्वना देते हुए आरोपियों पर कठोर कार्यवाही का आश्वासन भी दिया | दूसरा मामला अखंडनगर थाना क्षेत्र है का है जहाँ पर कुंदाभैरोपुर गांव में सोनू पुत्र महावीर उम्र 22 वर्ष की खेतो में खींचकर फंदा लगाकर हत्या कर दी गयी।  मौके पर अखंडनगर थाना की पुलिस बनी हुई है।  सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना का कारण आशनाई बताई जा रही है।
फ़िलहाल मौके पर दोनी ही घटनाओं की जांच पुलिस कर रही है, मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है।

सुलतानपुर: आज कुल 17 व्यक्तियों को  कोरोना पॉजिटिव पाया गया

सुलतानपुर: कोरोना वायरस को लेकर अलभग आधे से ज्यादा शहर पूरी तरह बंद। बढ़ते संक्रमण पर नियंत्रण के लिए DM नें दिए नोडल एवं उप जिलाधिकारियों को सभी महत्वपूर्ण बिन्दु पर विस्तृत विवरण तैयार करने के निर्देश। कन्टेनमेन्ट क्षेत्र में मेडिकल स्टोर एवं हास्पिटल और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति डोर-टू-डोर सुनिश्चित कराने के निर्देश का हो रहा है पालन। आज कुल 17 व्यक्तियों को  कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। कोविड केयर सेंटर से स्वस्थ होने के बाद 48 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है।

सुलतानपुर: चांदा थानाक्षेत्र में साधु का लटकता शव मिलने से हड़कंप

सुलतानपुर: आज का दिन जिले में घटनाओं के नाम रह रहा है, जहाँ एक तरफ दोस्तपुर और अखंडनगर थाना क्षेत्र में हत्यांओँ ने सनसनी मचा दी वहीँ चांदा थानाक्षेत्र में साधू का लटकता शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार छतौना बाजार से पहले स्थित 'एक पता वीरबाबा' मंदिर पर पेड़ से शव लटका देखा गया, मृत साधु का नाम सत्येन्द्रानंद सरस्वती उर्फ छोटू बाबा था, जिनकी उम्र 20 से 25 वर्ष लगभग बताई जा रही है। साधू अयोध्या जिले के बताए जा रहे हैं।
आसपास के लोगों का कहना है कि छोटू बाबा मंदिर पर आते जाते रहते थे, घटना की सूचना कोतवाली चांदा को दी गयी, मौके पर चांदा कोतवाल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अमेठी: हर कंटेन्मेंट इलाके की निगरानी करेगा ड्रोन कैमरा
अमेठी: जिला अधिकारी अरुण कुमार जी ने बताया कि कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण के नियंत्रण हेतु जनपद में कंटेनमेंट जोन की अब ड्रोन कैमरा के माध्यम से निगरानी की जाएगी।डीएम ने आदेश जारी कर कहा है कि कंटेनमेंट जोन के अंदर लॉकडाउन से संबंधित जो गाइडलाइन जारी की गई है उसका लोगों द्वारा पालन किया जा रहा है या नहीं इसकी जानकारी ड्रोन कैमरे के माध्यम से ली जाएगी साथ ही जो लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते पाए जाएंगे उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।  जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है जिसके दृष्टिगत कंटेनमेंट जोन के अंदर ड्रोन कैमरे के माध्यम से कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

सुलतानपुर: विभाग की व्यवस्था से असंतुष्ट शिक्षक ने दी आत्मदाह की धमकी

विभागीय व्यवस्था से तंग आकर प्रधानाध्यापक ने शुक्रवार को बीआरसी जयसिंहपुर पर आत्मदाह की धमकी भरा पत्र खंड शिक्षा अधिकारी को दिया। शिक्षकों में हड़कंप। जानकारी के मुताबिक शांति प्रकाश उपाध्यक्ष प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय निषाद बस्ती बहाउद्दीनपुर शिक्षा क्षेत्र जयसिंहपुर ने 21 जून को पत्र के माध्यम से विभाग में फैले अव्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए एक पत्र बीईओ को दिया।उन्होंने कहा है कि इस व्यवस्था से मैं तंग आ गया हूं।मोबाइल फोन पर उन्होंने कहा कि जितेंद्र कुमार सिंह संकुल प्रभारी गूरेगांव व सुधीर सिंह कंप्यूटर आपरेटर से तंग आ गया हूं।24 जून को बीईओ द्वारा मांगे गए स्पष्टीकरण का जबाब दूंगा।तथा यदि सुधार नहीं हुआ तो बीआरसी पर आत्मदाह कर लूंगा।

सुलतानपुर: जिले के बल्दीराय थानाक्षेत्र में नाबालिक किशोरी नें अपहरण कर गैंग रेप का आरोप लगाया

सुलतानपुर: जिले के बल्दीराय थानाक्षेत्र में नाबालिक किशोरी नें अपहरण कर गैंग रेप का आरोप लगाया है। बदहवास किशोरी को आनन फानन परिजनों ने जिला अस्पताल में कराया भर्ती कराया गया है। गंभीरावस्था में नाबालिग किशोरी का इलाज जारी है। घटना बीते 19 जुलाई की रात की बताई जा रही है। पीड़ित किशोरी ने गांव के ही कुछ युवकों पर आरोप लगाया है।

सुलतानपुर: कूरेभार थाने के उ0नि0 अशोक कुमार गौड को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया

विवेचनाओ का समुचित  निस्तारण न कर पाने व जनसुनवाई , आजीआरएस तथा निदान एप के माध्यम से प्राप्त प्रार्थना पत्रो का निस्ताराण में रुचि न लेने, अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश न लगा पाने तथा कार्यसरकार में शिथिलता बरतने के कारण थानाध्यक्ष कूरेभार एवं क्षेत्राधिकारी महोदय द्वारा प्रेषित की गयी रिपोर्ट के आधार पर उ0नि0 अशोक कुमार गौड को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।

सुलतानपुर: जूनियर डिवीजन कादीपुर का न्यायालय कन्टेनमेन्ट जोन से बाहर होने के कारण खोला गया

सुलतानपुर: जिला जज सुलतानपुर ने अवगत कराया है कि सिविल जज जूनियर डिवीजन कादीपुर का न्यायालय कन्टेनमेन्ट जोन से बाहर होने के कारण कोविड-19 प्रोटोकाल के नियमों के अनुपालन के साथ 24 जुलाई, 2020 से पुनः खोला जा रहा है।

सुलतानपुर: SFI भारत की जनवादी नवजवान सभा के लोगों ने शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की जयंती पर माल्यार्पण किया

आज़ाद पार्क बस स्टेशन पर स्टूडेंडस फेडरेशन ऑफ इंडिया व भारत की जनवादी नवजवान सभा के लोगों ने शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की जयंती पर माल्यार्पण कर लॉकडाउन के नियमो का पालन करते हुए उन्हें याद किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एस एफ आई के जिला सचिव सौरभ मिश्रा, सचिन सिंह, राजीव तिवारी मौजूद रहे।

Post a Comment

ज्योतिष

[ज्योतिष][carousel1 autoplay]

अपना सुलतानपुर

[अपना सुलतानपुर][carousel1 autoplay]

दि अन्नदाता

[दि अन्नदाता][carousel1 autoplay]

टेक्नोलॉजी

[टेक्नोलॉजी][carousel1 autoplay]

देश

[देश][carousel1 autoplay]

प्रदेश

[प्रदेश][carousel1 autoplay]

कारोबार

[कारोबार][carousel1 autoplay]

खेल समाचार

[खेल समाचार][carousel1 autoplay]
[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget