रामभवन प्रजापति, बल्दीराय |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Fri, 24 July 2020; 07:05:00 PM
बल्दीराय: पुलिस ने बल्दीराय थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक को 12 बोर के तमंचे व एक जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। आर्म्स ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार बल्दीराय पुलिस की टीम इसौली के पास गश्त कर रही थी। तभी इसौली गांव की तरफ से एक व्यक्ति आता दिखाई दिया। पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास करने लगा।
संदेह होने पर पुलिस ने भी पीछा करना शुरू कर दिया। घेराबंदी कर दरगाह रोड के पास से युवक को पकड़ा गया। पूछताछ के साथ ही तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा 12 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुए।
थानाध्यक्ष बल्दीराय अखिलेश सिंह ने बताया कि आरोपी ने अपना नाम मंजूर अहमद पुत्र मकसूद अहमद निवासी इसौली बताया है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
Post a Comment