एस0 के0 उपाध्याय, कादीपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Tue, 28 July 2020; 08:15:00 PM
कहते हैं कि एक चित्रकार की तुलिका, अभिव्यक्ति, शिक्षण हमेशा देश जन जागृति के साथ-साथ देश की चेतना बढ़ाने में तत्पर रहती है। एक सच्चे चित्रकार का संपूर्ण जीवन हमेशा देश की संस्कृति सभ्यता जन जागृति के साथ-साथ संपूर्ण जनमानस के कल्याण के लिए कार्य करता है चित्रकार का जीवन वैसे ही देश प्रेम से भरा होता है जैसे कोई राष्ट्रभक्त अपने वतन के लिए हंसते-हंसते सूली पर चढ़ जाए।
तो हम बात कर रहे थे भारत के एक मशहूर चित्रकार चंद्रपाल राजभर की जिन्होंने 2008 से लेकर आज तक अपनी चांद चिंतन कलाकृतियों की सीरीज के माध्यम से संपूर्ण जनमानस के लिए स्वतंत्र रूप से कैसा होगा चांद पर जीवन, चांद पर आशियाना, चांद और प्रकृति, चांद एवं ऑक्सीजन, चांद पर मानव का भविष्य, चाँद पर जल, चांद एवं नवयुग के साथ एक नई दुनिया का चित्रण कर दिल्ली सांसद भवन के बगल आईफैक्स ने show करके देश की चेतना बढ़ाने का काम किया है तथा विभिन्न कलाकृतियों के माध्यम से राष्ट्र का गौरव बढ़ाने का कार्य करते रहते हैं।
ऐसे में जब आज देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है तो वै अपनी कलाकार टीम के साथ कलाकृतियों के माध्यम से कोरोनावायरस से बचाव के लिए जनजागृति फैला रहे हैं। ऐसे में भारत का स्वदेश संस्थान इण्डिया नें चंद्रपाल राजभर के साथ संम्मपूर्ण भारत से ऑनलाइन ईमेल के माध्यम से आवेदन लिया और जजमेंट कमेटी ने अपने निर्णय में चन्द्रपाल राजभर को उनकी उपलब्धियों,राष्ट्रप्रेम समर्पण के साथ-साथ कलाकृतियों,जीवन चित्रण को देखते हुए आज दिनांक 26/07/2020 को भारत का विशिष्ट स्वदेश प्रेमी सम्मान से सम्मानित किया। यह सूचना सम्मान प्रमाण पत्र ऑनलाइन ईमेल के माध्यम से मिला चंद्रपाल राजभर के इस विशिष्ट स्वदेश प्रेम इस सम्मान से सम्मानित होने की खुशी उनके जनपद से लेकर पूरे भारत वासियों को है।
Post a Comment