प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Fri, 31 July 2020; 09:00:00 PM
सुलतानपुर: बकरीद और रक्षाबंधन के मद्देनजर प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस की पैदल गश्त
सुलतानपुर: आज जिले में पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा आगामी त्यौहार बकरीद और रक्षाबंधन तथा कोरोना से बचाव के दृष्टिगत करीब 200 पुलिस कर्मियों के साथ दंगा नियंत्रण उपकरण से सुसज्जित होकर जिले के प्रमुख स्थानों पर भ्रमणशील रहकर पैदल गश्त किया गया । किसी भी प्रकार का सार्वजनिक स्थल पर धार्मिक अथवा सामाजिक कार्यक्रम नही करने की अपील की । जिले में एहतियात के तौर पर धारा-144 लागू कर दी गयी है।
सुलतानपुर: दोस्तपुर कस्बे में SDM कादीपुर, CO कादीपुर ने पुलिस बल के साथ की पैदल गश्त
सुलतानपुर: बकरीद, रक्षाबन्धन और बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस ने क़स्बा दोस्तपुर में पैदल गश्त की। दोस्तपुर कस्बे में उपजिलाधिकारी कादीपुर महेंद्र कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी कादीपुर सुरेंद्र कुमार ने दोस्तपुर थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह, क़स्बा इंचार्ज आदित्य यादव, कां० ओमप्रकाश, कां० सुनील पटेल, कां० अजय, कां० अक्षय के साथ पैदल गश्त कर कानून व्यवस्था व सामाजिक दूरी का जायजा लिया। कल बकरीद का त्यौहार होने के चलते लोगों से अपील की, कि शासन द्वारा जारी नियमों के अनुरूप और सौहार्दपूर्वक त्यौहार मनाये।
सुलतानपुर: सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को दी गयी भावभीनी विदाई
सुलतानपुर: आज जिले से 02 पुलिसकर्मी सेवानिवृत्त हुए। जनपद में तैनात रहे इन पुलिसकर्मियों के सम्मान में पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अधिवर्षता आयु पूरी करने के उपरान्त सेवानिवृत्ति होने वाले पुलिसकर्मियों को पूरे सम्मान के साथ शॉल, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर भावभीनी विदाई दी गयी। महोदय द्वारा सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को सम्बोधित करते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की।
सुलतानपुर: नगरीय क्षेत्रों में कुल 56 वार्डो- ग्रामीण क्षेत्र में 986 ग्राम पंचायतों में निगरानी समिति
जिले में 01 मई से अभी तक बाहर से कुल 65975 व्यक्ति आये हैं। जिन्हे स्क्रीनिंग के पश्चात् उनको होम कोरंटाइन किया गया है। इन सभी आये प्रवासी श्रमिकों को ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्र मे होम क्वारंटीन किया गये गया है। ये सभी व्यक्ति जिला प्रशासन की निगरानी में है। नगरीय क्षेत्रों में कुल 56 वार्डो एंव ग्रामीण क्षेत्र मे 986 ग्राम पंचायतों में निगरानी समिति का गठन कर जिला प्रशासन द्वारा उपरोक्त व्यक्तियों की निगरानी करायी जा रही है।
सुलतानपुर: जिले में महामारी अधिनियम के अन्तर्गत अब तक कुल 598 FIR, 1272 गिरफ्तारी
सुलतानपुर: जिले में अब तक लाकडाउन का पालन न करने वाले 815 व्यक्तियो के खिलाफ FIR दर्ज की गयी है। इसके साथ ही 212 वाहन सीज किये गये है तथा 2424 व्यक्तियो को गिरफ्तार भी किया गया है। जिले में महामारी अधिनियम के अन्तर्गत अब तक कुल 598 FIR तथा 1272 गिरफ्तारी की गयी है।
सुलतानपुर: जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजो की कुल संख्या 674
सुलतानपुर: जिले में कोरोना वायरस की जॉच हेतु अब तक कुल 17427 सैम्पल लिए गए। जिसमें से 16682 की जाँच रिपोर्ट प्राप्त हो गयी है। 745 सैम्पल की जॉच रिपोर्ट आना अभी बाकी है। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजो की कुल संख्या 674 है, जिसमे से 430 मरीज ठीक हो गये तथा 16 व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है। बाकी बचे 228 मरीजों का इलाज चल रहा है।
सुलतानपुर: 3 अगस्त से जिले में वर्चुअल कोर्ट का संचालन पुनः प्रारंभ
सुलतानपुर: इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेशानुसार कोविड- 19 के प्रसार को देखते हुए 3 अगस्त से जिले में वर्चुअल कोर्ट का संचालन पुनः प्रारंभ किया जा रहा है जिसके अनुसार प्रत्येक न्यायालयवार सूची और वर्चुअल सुनवाई का समय दिया गया है आदेशानुसार प्रत्येक न्यायालय प्रत्येक तिथि के अनुसार सुनवाई करेगा। सभी बादकारियो एवं अधिवक्ताओ जिला न्यायाधीश द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार संबंधित न्यायालय में वर्चुअल कोर्ट के अनुसार अपनी पैरवी किये जाने की अपील की गई है।
सुलतानपुर: 10 अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार
सुलतानपुर: पुलिस कप्तान के निर्देशन में अपराध एवं अपऱाधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना हलियापुर पुलिस द्वारा एक्साइज एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त राकेश पासी पुत्र राम सुमेर निवासी रामनगरा मजरे देरियावा थाना हलियापुर को 10 अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। हलियापुर थानाध्यक्ष की इस कार्यवाही से शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया।
सुलतानपुर: कुड़वार बाजार भी पहुंचा कोरोना, अलीगढ़ रोड सील
सुलतानपुर: कुड़वार बाजार के अलीगंज रोड के निवासी रवीन्द्र कुमार के पुत्र सीतेश कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना मिलने पर पूरे कुड़वार क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आनन फानन में कुड़वार बाजार से सटे अलीगंज रोड सील कर दिया गया। इसके साथ ही क्षेत्र को सेनेटाइज करते हुए वहां लोगों के आवागमन को प्रतिबंधित कर दिया गया है।
Post a Comment