अमित पांडेय, जयसिंहपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Tue, 28 July 2020; 06:15:00 PM
सुलतानपुर जिले में जयसिंहपुर तहसील के बौरा जगदीशपुर गांव निवासी अवधी के चर्चित साहित्यकार मदन मोहन पाण्डेय 'मनोज' का सोमवार की रात निधन हो गया । वे पिछले सप्ताह से लखनऊ के एक हास्पिटल में पक्षाघात के कारण कोमा में थे ।
बेसिक शिक्षा परिषद सुलतानपुर के विभिन्न स्कूलों में शिक्षक और एनपीआरसी रहे कवि मनोज ने दो दर्जन से अधिक कृतियों की रचना की है । आकाशवाणी लखनऊ के कार्यक्रमों में लगातार उनकी कविताएं प्रसारित होती रही हैं। कवि मनोज काव्य मंचो पर अपनी विशिष्ट प्रस्तुति के लिए भी सराहे जाते रहे हैं ।
मंगलवार को दियरा घाट पर हुई कवि मनोज की अंत्येष्टि पर वरिष्ठ साहित्यकार आद्या प्रसाद सिंह'प्रदीप' ,मथुरा प्रसाद सिंह 'जटायु' , डॉ .सुशील कुमार पाण्डेय साहित्येंदु , डॉ शिव प्रसाद मिश्र व पवन कुमार सिंह आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे ।
कवि मनोज को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आशुकवि मथुरा प्रसाद सिंह 'जटायु' ने कहा - 'जगतगुरु रामभद्राचार्य विकलांग विश्वविद्यालय चित्रकूट में पिछले वर्ष 'गोस्वामी तुलसीदास सम्मान' पाने वाले अवधी साहित्यकार मनोज जी का तुलसी जयंती के दिन प्रयाण करना अद्भुत संयोग है ।'
कवि मदन मोहन पाण्डेय'मनोज' की प्रमुख रचनाएं -
काव्य संग्रह - गीत गुंजन ,लोक लहर , दारुन दहेज , गउंवा हमार ,देसवा हमार, मनोज गीतमाला, मनोज सतसई
महाकाव्य - सरवन ,गंगा महिमा
खण्ड काव्य - कौत्स , अग्नि परीक्षा ,ध्रुव ,आंचल के आंसू
बालगीत संग्रह - नाची झूम झूम कर बिल्ली ,
Post a Comment