प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sat, 25 July 2020; 10:20:00 PM
अमेठी: भेटुवा विकास खंड के श्रीकापुरवा गाँव में जलनिगम का स्थानीय आपूर्ति केंद्र बना हुआ है। यहीं से निकलने वाली पापलाइन जददूपुर गाँव के पुल पर लीक हो गई थी जिससे तेजी से जल बहाव हो रहा था। जिसके कारण एक ओर तो राहगीर परेशान हो रहे थे तो दूसरी ओर जल संसाधन की बर्बादी हो रही थी।
23 जुलाई की शाम को यह समस्या ख़बर के माध्यम से रखी गई तो अधिशासी अभियंता जलनिगम वी0पी0 सिंह ने समस्या का संज्ञान लिया और 24 घंटे के भीतर ही लीकेज को ठीक करा दिया जिससे स्थानीयों, राहगीरों ने बर्बाद होते पेयजल के संरक्षण से राहत की सांस लिया और अधिशासी अभियंता के प्रति आभार प्रकट किया।
Post a Comment
nice