प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sun, 26 July 2020; 01:45:00 PM
कुड़वार: पुलिस कप्तान शिवहरि मीणा के द्वारा लगातार चलाये जा रहे अभियान 'ऑपरेशन अंकुश' के अंतर्गत कुड़वार थानाध्यक्ष 'अरविन्द कुमार पांडेय' नें गैंगेस्टर के आरोपी अभियुक्त जहीर उर्फ़ वानर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। 'जहीर' के ऊपर 25000 का इनाम भी रखा हुआ था।
आपको बता दें जिले के पुलिस कप्तान और क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में कुड़वार थानाध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय अपनी टीम के साथ मिलकर लगातार एक के बाद एक अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा रहे हैं, ताकि थाना क्षेत्र में अपराध को शून्य पर पहुंचाया जा सके। कुड़वार थानाध्यक्ष काफ़ी हद तक अपने इस मंसूबे में कामयाब भी हुए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक यह 25 हजार का वांछित अभियुक्त जहीर उर्फ़ वानर कुड़वार थाना क्षेत्र के असरोगा का रहने वाला था। कुड़वार थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार पांडेय, उ0 नि0 राणा प्रताप सिंह, और कांस्टेबल किशन कुमार पटेल, कां0 सुरेश कुमार और कां0 विवेक कुमार की संयुक्त टीम नें इस 25 हजार के इनामिया को पकड़ने में सफलता पाई है।
Post a Comment