Status PM KISAN सम्मान निधि योजना
प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sat, 25 July 2020; 10:00:00 AM
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। सरकार यह मदद 2-2 हजार रुपये की तीन किस्त के जरिए किसानों के अकाउंट में ट्रांसफर करती है। किसानों के खातों में अगली किस्त 1 अगस्त को ट्रांसफर की जा रही है। किसानों के खातों में 1 अगस्त से 2000 रु की छठीं किस्त ट्रांसफर की जाने लगेंगी।
ऐसे में किसानों के लिए यह जरूरी हो जाता है कि वे पुख्ता कर लें कि जो जानकारी उन्होंने आवेदन करते हुए दी थी उसमें किसी तरह की कोई कमी तो नहीं। अगर ऐसा होता है तो आपकी किस्त को रोक लिया जाएगा। यह जानना जरूरी है कि आपके आवेदन का स्टेटस क्या है।आवेदक पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in के इस लिंक पर जाकर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।
किश्त पेमेंट स्टेटस ऑनलाइन देखेंने का तरीका
वो सभी किसान भाई जो योजना के लाभार्थी हैं, ऑनलाइन ही योजना के आवेदन और पेमेंट की स्तिथि देख सकते हैं | आप आसानी से जान सकते हैं आपकी दो हजार रुपये की किश्त कब जारी हुई, हुई या नहीं हुई और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी |पूरी प्रक्रिया की जानकारी नीचे दी गई है | आपसे आवेदन है, दी गई जानकारी ध्यान से पढ़ें और ठीक उसी क्रम में पालन करें
आशा है इस लेख के माध्यम से किसान सम्मान योजना की आवेदन की स्तिथि और खाते में पैसे भेजे गए या नहीं, यह जानकारी आपको मिल गई होगी | किसी प्रश्न या सुझाव के लिए हमें नीचे लिखें-----
prakashnewsofindia@gmail.com
+919452769469
+919792207300
www.prakashnewsofindia
प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sat, 25 July 2020; 10:00:00 AM
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। सरकार यह मदद 2-2 हजार रुपये की तीन किस्त के जरिए किसानों के अकाउंट में ट्रांसफर करती है। किसानों के खातों में अगली किस्त 1 अगस्त को ट्रांसफर की जा रही है। किसानों के खातों में 1 अगस्त से 2000 रु की छठीं किस्त ट्रांसफर की जाने लगेंगी।
ऐसे में किसानों के लिए यह जरूरी हो जाता है कि वे पुख्ता कर लें कि जो जानकारी उन्होंने आवेदन करते हुए दी थी उसमें किसी तरह की कोई कमी तो नहीं। अगर ऐसा होता है तो आपकी किस्त को रोक लिया जाएगा। यह जानना जरूरी है कि आपके आवेदन का स्टेटस क्या है।आवेदक पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in के इस लिंक पर जाकर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।
किश्त पेमेंट स्टेटस ऑनलाइन देखेंने का तरीका
वो सभी किसान भाई जो योजना के लाभार्थी हैं, ऑनलाइन ही योजना के आवेदन और पेमेंट की स्तिथि देख सकते हैं | आप आसानी से जान सकते हैं आपकी दो हजार रुपये की किश्त कब जारी हुई, हुई या नहीं हुई और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी |पूरी प्रक्रिया की जानकारी नीचे दी गई है | आपसे आवेदन है, दी गई जानकारी ध्यान से पढ़ें और ठीक उसी क्रम में पालन करें
- स्टेप 1 :- स्टेटस जानने के लिए सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना के पोर्टल पर जाएं. ये पोर्टल pmkisan.gov.in है.
- स्टेप 2 :- पोर्टल पर जाने के बाद, “Farmer’s corner” सेक्शन में जाएँ |
- स्टेप 3 :- “Farmer’s corner” पर क्लिक करने के बाद आप दे “Benificary status” ऑप्शन पर क्लिक करें.
- स्टेप 4 :- “Beneficiary Status” पर क्लिक करने के बाद जो पेज खुलेगा उसमें नजर आ रहे बॉक्स में अपना,
- आधार नंबर (Check PM kisan Samman Yojna status by Aadhar Number)
- अकाउंट नंबर(Check PM kisan Samman Yojna status by Account Number)
- या फिर फोन नंबर(Check PM kisan Samman Yojna status by Mobile Number)
- डालकर, तीनों में से जो भी इन्फॉर्मेशन डाली है उसके ऑप्शन पर टिक कर दें.
- स्टेप 5 :- आधार, अकाउंट या मोबाइल नंबर डालने के बाद “Get Data” पर क्लिक कर दें.
- स्टेप 6 :- “Get Data” पर क्लिक करने के बाद आप अपना स्टेटस देख सकेंगे. इसमें आपकी तीनों किस्तों की डिटेल्स दिखाई जाएंगी.
जैसा के आप ऊपर फोटो में देख सकते हैं, सही जानकारी भरने के बाद आपको किसान सम्मान निधि योजना के आवेदन से सम्बंधित सारी जानकारी मिल जायेगी | जैसे के आवेदक की रजिस्ट्रेशन संख्या , रजिस्ट्रेशन डेट, अकाउंट नंबर , पहली, दूसरी और तीसरी किश्त की जानकारी |
- उपर्युक्त प्रक्रिया से PM Kisan Yojana में जिन जिन किसानों ने आवेदन किया या वो अपने आवेदन की स्तिथि ऑनलाइन देख सकते हैं । साथ ही साथ जिन किसानों का आवेदन स्वीकार हो चूका है वो अपने किश्त भुगतान की स्तिथि देख सकते हैं
आशा है इस लेख के माध्यम से किसान सम्मान योजना की आवेदन की स्तिथि और खाते में पैसे भेजे गए या नहीं, यह जानकारी आपको मिल गई होगी | किसी प्रश्न या सुझाव के लिए हमें नीचे लिखें-----
prakashnewsofindia@gmail.com
+919452769469
+919792207300
www.prakashnewsofindia
Post a Comment