अमित पांडेय, जयसिंहपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Thu, 24 July 2020; 03:57:00 PM
सेमरी बाजार, सुलतानपुर:
कस्बे में तीन लोगों के कोरोना संक्रमित होने की खबर से कुछ छणों के लिए लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें दिखाई दी,फिर जन जीवन सामान्य गतिविधियों पर चलने लगा।
बताते चलें कि दूकानदार से लेकर सुरक्षा कर्मी तक कोरोना के चपेट में।
सेमरी बाजार में वैसे जनजीवन कभी भी प्रभावित नहीं रहा।लाकडाउन -1 से लेकर आज तक कम बेसी कस्बे के लोग स्वछंद होकर चोरी चुपके अपना कारोबार चलाते रहे हैं।जिसमें स्थानीय प्रशासन की मदद से सेमरी बाजार को चारों तरफ से सील किया गयासंक्रमित होमगार्ड ग्रामीण बैंक सेमरी में डयूटी करता था।बैंक खूली है।चैनल बंद कर बाहर सरवर नहीं होने के कारण लेनदेन बंद है।
Post a Comment