सुलतानपुर: जुनून हो तो समाजसेवा की कोई लिमिट नहीं होती, पढ़िए समाजसेवा की ख़ास रिपोर्ट

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Fri, 24 July 2020; 08:12:00 PM
सुलतानपुर: बढ़ते कोरोना वायरस के बीच भी समाज में ऐसे लोगों की कमीं नहीं है, जो अपना जीवन समाज के कार्यों में लगा रहे हैं। उनके इसी जोश व जज्बे ने समाज में तमाम लोगों को नई राह दिखाई है, तो बहुतों के लिए सुनहरे अवसर सामने आए हैं।

निश्चित तौर पर ऐसे लोग समाज के लिए प्रेरणादायक हैं, जिनसे सीख लेकर समाज को मजबूती प्रदान की जा सकती है। लंभुआ विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी अखिलेश सिंह पर्वत अपना पूरा समय समाज सेवा में लगा रहे हैं।

मार्च से ही चल रहे लॉकडाउन और अनलॉक के बीच समाज सेवा का हौसला उनमें कायम है। वे पूरे जोश के साथ एक तरफ जहां आर्थिक सहायता के जरिए युवाओं के साथ मिलकर गरीबों की मदद करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, वहीं स्वयं भी लगातार इस कार्य में बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं।

उनका कहना है कि समाज के दबे कुचले व जरूरतमंदों की सेवा करना अत्यंत पुण्य का कार्य है। इसमें किसी प्रकार का संकोच कतई नहीं करना चाहिए। विशेषकर युवाओं को इसमें बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए।

आज सेवा के क्रम को आगे बढ़ाते हुए अखिलेश सिंह पर्वत ने स्व राजेंद्र सिंह सेवा फाउंडेशन के द्वारा सेवाभाव के 124 वें दिन विधानसभा के भदैंया ब्लाक क्षेत्र के कई गांवों, दुकानों, चौराहों और सड़क पर बिना मास्क टहल रहे लोगों को 350 मास्क ,150 साबुन वितरित किया। 

लोगों से दो गज की दूरी, मास्क लगाने की अपील की। आज के वितरण में दुखी यादव, सूरज तिवारी, रवी शर्मा,रिंकू लाला,बचऊ,सुधीर, दिलशाद आदि लोग मौजूद रहे।
अब तक समाजसेवी अखिलेश सिंह पर्वत पिछले 124 दिनों से लगातार जनपद के कोने कोने में लोगों को राशन किट,सब्जी किट,चाय किट,मास्क, सेनेटाइजर, साबुन,और प्रवासियों को जलपान वितरित कर चुके हैं।

Post a Comment

ज्योतिष

[ज्योतिष][carousel1 autoplay]

अपना सुलतानपुर

[अपना सुलतानपुर][carousel1 autoplay]

दि अन्नदाता

[दि अन्नदाता][carousel1 autoplay]

टेक्नोलॉजी

[टेक्नोलॉजी][carousel1 autoplay]

देश

[देश][carousel1 autoplay]

प्रदेश

[प्रदेश][carousel1 autoplay]

कारोबार

[कारोबार][carousel1 autoplay]

खेल समाचार

[खेल समाचार][carousel1 autoplay]
[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget