सिर्फ छोटे व्यापारियों के लिए है सम्पूर्ण लॉकडाउन, बड़े व्यापारियों को नहीं है प्रशासन का खौप!
सुलतानुर : शहर में भले ही संपूर्ण लॉकडाउन हो लेकिन सुबह होते ही हॉटस्पॉट एरिया चौक की रौनक देखने लायक होती है ।किसी व्यापारी का आधा शटर तो किसी व्यापारी का पूरा शटर खुला हुआ होता है। दुकानों के अंदर एक साथ भेड़ बकरियों की तरह ग्राहक भरे देखे जा सकते हैं। नामचीन व्यापारी करोना काल में भी सरकार के नियमों को नहीं मान रहे हैं। स्थानीय पुलिस के संरक्षण का हवाला देकर ये खुलेआम जरूरी सामानों की कालाबाजारी करने से भी नहीं चूक रहे हैं । यह तस्वीरें अभी कुछ देर पहले चौक क्षेत्र की है ।जहां की रौनक आप देख सकते हैं ।लॉक डाउन मेंआम जनता पर रोकथोक टोक लगती है। लेकिन इन व्यापारियों पर प्रशासन का कोई अंकुश नहीं है।
Post a Comment